Sunday, 29 May 2016

शेविंग की परेशानियों से बचाने वाले घरेलू नुस्‍खे

आकर्षक व्‍यक्तित्‍व के लिए पुरुष शेव करते हैं, कामकाजी लोगों को तो नियमित रूप से शेव करना पड़ता है। लेकिन कई बार शेव करते समय त्‍वचा संबंधी समस्‍यायें होने लगती हैं। अगर आपको भी शेविंग के दौरान परेशानी होती है तो घरेलू नुस्‍खों को आजमायें। इसके लिए ऑयल मसाज करें, शेव करने से एक दिन पहले बादाम तेल से चेहरे की मसाज करें। इस मसाज से आपकी त्वचा को विटामिन-ए और विटामिन-ई मिलेगा जिससे की त्वचा हेल्दी और स्मूथ रहेगी और शेव के दौरान परेशानी नहीं होगी। शेव करने से पहले गर्म पानी से नहाएं। गर्म पानी आपकी त्‍वचा और बालों के मुलायम बनाता है। इसके अलावा, बाल अच्छी तरह से अलग-अलग हो जाते हैं जिससे शेव करने में आसानी होती है। अगर आपके पास गर्म पानी से नहाने का समय नहीं है तो शेव करने से पहले गीले तौलिये को चेहरे पर 10 मिनट के लिए रखें। इसके अलावा शेव के दौरान होने वाली समस्‍या से बचाव के लिए कई सारे नुस्‍खे हैं

No comments:

Post a Comment