Sunday, 29 May 2016

घरेलू स्‍किन टोनर



स्किन सुन्दर और मुलायम रखने के लिए स्किन टोनर करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्किन टोनर को आप अपने घर में भी बना सकते है। जिनकी स्किन बहुत ही ऑयली है वो नीम की पत्ती को रात में भिगोकर रख दे सुबह उसको पानी के साथ उबाले, जब तक उबाले जब तक कि पानी आधा ना हो जाए। फिर इसको नॉर्मल होने के लिए रख दे और फिर फ्रीज़ में रख दे। जिनकी स्किन बहुत ऑयली है उनके लिए यह स्किन टोनर बहुत ही अच्छा है, दिन में 2 या 3 बार इससे चेहरा साफ़ करें।

No comments:

Post a Comment